VaishnaviComputerCenter_Logo

CCC Online Exam – Latest CCC Mock Test for 2024 with Answer Sheet [Model Paper 4]

CCC Online Exam 2024
01Jun, 2024

प्रिय छात्रों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Vaishnavi Computer Center पर। दोस्तों, इस ब्लॉग में मैंने खास तौर से उन छात्रों के लिए जो NIEILT द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा CCC की Online taiyari कर रहे हैं, उनके लिए 100 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नो और उनके उत्तरों का एक Model Paper तैयार किया हुआ है। जिन छात्रों को CCC परीक्षा 2024 में अच्छी ग्रेड से उत्तीर्ण होना है वो इस Model paper को ज़रूर पढ़ें। इसके अलावा भी मैंने कई CCC Online Test Model Paper 1, CCC Online Test Model Paper 2, CCC Online Test Model Paper 3, इत्यादि डाले हुये हैं। आप इन सभी से अपने आगामी CCC examination 2024 की अच्छे से preparation कर सकते हैं।

हमने इस CCC Online Exam में topic wise सभी MCQs Questions को अलग अलग करक दर्शाया हुआ है ताकि आप लोग चैप्टर के हिसाब से भी टेस्ट दे सकते हैं। तो चलिये शुरू करते हैं।

CCC Online Mock Test Chapter Wise in Hindi for 2024

 

Topic: Introduction to Computer MCQs Questions with Answers in Hindi

 

Q.1 निम्न में से कौनसा विशेष उपकरण और सॉफ्टवेयर के साथ एक शक्तिशाली कंप्यूटर है?

(a). Super Computer

(b). Network Server

(c). Workstation

(d). Mainframe

 

Q.2 CPU में कौन सी मेमोरी होती है?

(a). Registers

(b). Pendrive

(c). Hard Disk

(d). CU

 

Q.3 असेंबली भाषा में इस्तेमाल होने वाले अनुवादक (Translator) कार्यक्रम (Program) को कहा जाता है:

(a). कम्पाइलर (Compiler)

(b). इन्टरप्रेटर (Interpreter)

(c). असेम्बलर (Assembler)

(d). ट्रांसलेटर (Translator)

 

Q.4 एक ग्रैफिक्स टेबलेट फ्री हैंड से खींची गई इमेज को सीधे कंप्यूटर स्क्रीन पर अनुवादित करने में सक्षम बनाता है।

(a). असत्य

(b). सत्य

 

Q.5 फोन जो उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं, आमतौर पर सेल्यूलर फोन में नहीं मिलते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?

(a). टेबलेट (Tablet)

(b). स्मार्टफोंस (Smartphones)

(c). नोटबुक (Notebook)

(d). डीएसएलआर (DSLR)

 

Q.6 कंप्यूटर का मूल कार्य कौन सा नहीं है?

(a). टेक्स्ट कॉपी करना (Copying Text)

(b). इनपुट स्वीकार करना (Accepting Input)

(c). डेटा का प्रसंस्करण (Process Data)

(d). डेटा का संरक्षण (Protection of Data)

 

Q.7 निम्न का मिलान करें

कॉलम-I

कॉलम-II

(A)

आपका कंप्यूटर हमेशा सटीक परिणाम देता है।

(1)

मेमोरी (Memory)

(B)

आपका कंप्यूटर कई टास्क कर सकता है।

(2)

स्पीड (Speed)

(C)

आपका कंप्यूटर बहुत सारा डेटा स्टोर कर सकता है जिसे बाद में आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

(3)

विश्वसनीय (Reliable)

(D)

आपका कंप्यूटर एक सेकंड में लाखों टास्क को पूरा कर सकता है।

(4)

बहुउद्देशीय (Multipurpose)

(a). (A)-(3), (B)-(4), (C)-(1), (D)-(2)

(b). (A)-(3), (B)-(1), (C)-(2), (D)-(4)

(c). (A)-(4), (B)-(3), (C)-(1), (D)-(2)

(d). (A)-(4), (B)-(3), (C)-(2), (D)-(1)

 

Q.8 निम्नलिखित में से बूलियन डेटा सेल में किस प्रकार के वैल्यूज की अनुमति होती है?

(a). स्ट्रिंग (String)

(b). लॉग डेटा (Log Data)

(c). सत्य या असत्य (True or False)

(d). रेफरेंस ऑफ सेल (Reference of Sale)

 

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा असेंबलर सॉफ्टवेयर है?

(a). यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

(b). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(c). सिस्टम सॉफ्टवेयर

(d). ह्यूमन वेयर

 

Q.10 अबेकस शब्द एबैक्स से लिया गया है, जो कि_____________ भाषा का है

(a). लैटिन

(b). ग्रीक

(c). संस्कृत

(d). प्राचीन मिस्र

 

Q.11 निम्नलिखित में से कौन सा कथन बैंकों में कंप्यूटर के उपयोग के संबंध में गलत है?

(a). बैंक केवल डेबिट कार्ड जारी करते हैं। (Banks only issue debit cards.)

(b). बैंक मासिक खाता विवरण जारी करते हैं। (Banks issue monthly account statements.)

(c). बैंक जमा और निकाले गए धन का विवरण रखते हैं। (Banks maintain records of funds deposited and withdrawn.)

(d). इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

Q.12 निम्नलिखित में से किस कमांड के द्वारा user id प्रदर्शित होती है?

(a). UID

(b). GID

(c). ID

(d). User

 

Q.13 RAM द्वारा कौन-सा ऑपरेशन किया जाता है?

(a). रीड और राइट

(b). राइट

(c). रीड

(d). कंप्यूटर पर निर्भर करता है

 

Q.14 माउस गति_____:

(a). राइट क्लिक के माध्यम से समायोज्य है (Adjustable via right click)

(b). समायोज्य नहीं है (Not adjustable)

(c). नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समायोज्य है (is adjustable via the control panel)

(d). इनमे से कोई भी नहीं (None of these)

 

Q.15 निम्नलिखित की पहचान करें।

– यह एक पॉइंटिंग डिवाइस है।

– कंप्यूटर को इनपुट प्रदान करने के लिए इसे उंगलियों से रोल करना होगा।

– इसका उपयोग कम डेस्क स्पेस वाले स्थानों पर किया जाता है और आमतौर पर पोर्टेबल कंप्यूटर सिस्टम में बनाया जाता है।

(a). ट्रैकबॉल (Trackball)

(b). जॉयस्टिक (Joystick)

(c). माउस (Mouse)

(d). लाइट पेन (Light pen)

 

Topic: Operating System MCQ Question Answers in Hindi 2024

 

Q.16 _______ वह स्थिति है जब अधिक ऊर्जा खाने वाले घटक, जैसे कि मॉनिटर और हार्ड ड्राइव, निष्क्रिय मोड़ में डाल दिए जाते हैं।

(a). हाइबरनेशन (Hibernation)

(b). पावर डाउन (Power Down)

(c). स्टैंडबाय मोड (Standby Mode)

(d). शटडाउन प्रोसीज़र (Shutdown Procedure)

 

Q.17 फ़ाइल / फ़ोल्डर पेस्ट करने के लिए, निम्न कुंजियों का उपयोग किया जाता हैं –

(a). Ctrl + X

(b). Ctrl + C

(c). Ctrl + V

(d). Ctrl + T

 

Q.18 यदि आप Windows 98 को Windows XP में बदलते हैं, तो आप वास्तव में _________ कर रहे हैं।

(a). Upstart

(b). Upgrade

(c). Update

(d). Patch

 

Q.19 एक प्रक्रिया जिसे बार-बार मूल्यांकित और परिष्कृत किया जाता है, क्या कहलाती है?

(a). इंटरप्रेटिव (Interpretive)

(b). इटरेटिव (Iterative)

(c). डायग्नोस्टिक (Diagnostic)

(d). डिस्क्रिप्टिव (Descriptive)

 

Q.20 खुले प्रोग्राम्स के बीच मे स्विच करने के लिए, निम्न कुंजियों का उपयोग किया जाता हैं –

(a). Space + Tab

(b). Esc + Tab

(c). Alt + Tab

(d). Ctrl + Tab

 

Q.21 निम्नलिखित में से कौन-से विंडोज डेस्कटॉप का हिस्सा है?

(a). सेवाएँ (Services), कमांड लाइन(Command line), अनुप्रयोग(Applications)

(b). राइट-क्लिक(Right-click), ड्रैग एंड ड्रॉप(Drag and Drop), प्वाइंट और क्लिक(Point and Click)

(c). क्विक लॉन्च टूलबार (Quick launch toolbar), आइकन्स (Icons), स्टार्ट मेनू(Start Menu)

(d). सीपीयू (CPU), रैम (RAM), हार्ड ड्राइव (Hard drive)

 

Q.22 __________ ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू में 1970 के दशक में एटी और टी के बेल लैब्स में बनाया गया था।

(a). लिनक्स (Linux)

(b). डॉस (DOS)

(c). यूनिक्स (Unix)

(d). जी एन यू (GNU)

 

Q.23 एक ऑपरेटिंग सिस्टम में डेडलॉक (Deadlock) कहलाता है –

(a). निश्चित प्रतीक्षा प्रक्रिया

(b). वांछनीय प्रक्रिया

(c). अवांछनीय प्रक्रिया

(d). ये सभी

 

Q.24 निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाओं तक पहुँचने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है?

(a). लाइब्रेरी

(b). सिस्टम कॉल

(c). असेंबली निर्देश

(d). ए.पी.आई.

 

Q.25 सिस्टम के डाउन होने पर पीरियड्स के लिए बैटरी के उपयोग के साथ कंप्यूटर BIOS में अपना डेटा बनाए रखने के लिए क्या होता है?

(a). CMOS

(b). RAM

(c). DRAM

(d). CPU

 

Q.26 ___________एक प्रायमरी टूल है जिसका उपयोग आप कंप्यूतर पर फाईल को मैनीप्युलेट करने और ऑब्जर्व करने के लिये करते हैं।

(a). रजिस्ट्री

(b). विन्डोज एक्स्प्लोरर

(c). विन्डोज एयरो

(d). विन्डोज डेस्कटॉप

 

Q.27 निम्नलिखित में से लिनक्स किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(a). प्रॉपर्टी

(b). ओपन सोर्स

(c). दोनों

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.28 विंडोज़ 10 में शामिल डिफ़ॉल्ट एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर क्या है?

(a). नॉर्टन एंटीवायरस

(b). मैक्एफ़ी एंटीवायरस

(c). अवास्ट एंटीवायरस

(d). विंडोज डिफेंडर

 

Q.29 जब भी आप एक निर्देशिका को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं –

(a). निर्देशिका के अंदर सभी फ़ाइलों को स्थानांतरित किया जाता है।

(b). उस निर्देशिका के अंदर के सभी उपनिर्देशिका स्थानांतरित हो जाती हैं।

(c). निर्देशिका को स्थानांतरित कर दिया जाता है लेकिन स्रोत फ़ाइल को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।

(d). (a) और (b) दोनों

 

Q.30 निम्न में से कौन विंडोज़ 10 में निजी सहायक के रूप में कार्य करता है?

(a). एलेक्सा

(b). कोरटाना

(c). गूगल

(d). सिरी

 

Topic: Word Processing MCQ in Hindi for 2024

 

Q.31 लिब्रे ऑफिस राइटर का पहला टैब है

(a). File

(b). View

(c). Insert

(d). Review

 

Q.32 निम्नलिखित में से नेविगेटर की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?

(a). F5

(b). F6

(c). F11

(d). कोई नहीं

 

Q.33 Double Underline करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल करते हैं?

(a). Shift + D

(b). Ctrl + Shift + U

(c). Ctrl + U

(d). Ctrl + D

 

Q.34 निम्न में से कौन सा विकल्प यह कंट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है कि उपयोगकर्ता एमएस वर्ड 2010 में दस्तावेज़ के साथ किस प्रकार के परिवर्तन कर सकते हैं?

Q34

 

(a). Photo (a)                

(b). Photo (b)

(c). Photo (c)

(d). Photo (d)      

 

Q.35 शब्द के ऊपर की रेखा को क्या कहते हैं?

(a). अपर लाइन

(b). ओवर लाइन

(c). लाइन ओवर वर्ड

(d). कोई भी नहीं

 

Q.36 पाठ के संरेखण के लिए पाँच विकल्प हैं।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.37 निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफ़िस राइटर में ऑटोसेव का डिफ़ॉल्ट अंतराल मान कितना होता है?

(a). 29 मिनट

(b). 11 मिनट

(c). 10 मिनट

(d). 25 मिनट

 

Q.38 रीटा इनबिल्ट स्टाइल के फॉन्ट फेस और फॉन्ट साइज को बदलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौन सा कदम वह डायलाग बॉक्स खोलने के लिए करेगी जो उसे ऐसा करने देगा?

(a). स्टाइल गैलरी में शैली का चयन करें और स्टर्ल + K कुंजी दबाएं।

(b). स्टाइल्स गैलरी में शैली पर राइट क्लिक करें और “मॉडिफाई” चुनें।

(c). शैली का चयन करें और फिर फ़ाइल टैब पर जाएं → मॉडिफाई।

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.39 एमएस वर्ड 2010 में वॉटरमार्क सुविधा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(a). हम वॉटरमार्क का टेक्स्ट बदल सकते हैं।

(b). हम वॉटरमार्क के रूप में एक चित्र सम्मिलित कर सकते हैं।

(c). हम वॉटरमार्क टेक्स्ट का रंग बदल सकते हैं।

(d). हम टेक्स्ट वॉटरमार्क के लिए क्षैतिज या विकर्ण के अलावा एक नया लेआउट लागू कर सकते हैं।

 

Q.40 MS WORD 2010 में माउस का उपयोग करके टेक्स्ट को चुनने के लिए दिए गए स्टेप्स को सही क्रम में व्यवस्थित करें।

(i) बाईं तरफ का माउस बटन दबाएँ।

(ii) पाठ पर अपने माउस पॉइंटर को रखें।

(iii)पाठ का चयन करने के लिए माउस पॉइंटर को बाएँ, दाएँ, ऊपर या नीचे खींचें।

(a). (ii) – (i) – (iii)

(b). (i) – (ii) – (iii)

(c). (iii) – (i) – (ii)

(d).  (iii) – (ii) – (i)

 

Topic: Spreadsheet Question and Answers for 2024 in Hindi

 

Q.41 एक्सेल वर्कबुक निम्न में से किसका संग्रह है?

(a). चार्ट का

(b). वर्ल्ड बुक का

(c). वर्कशीट का

(d). इनमें से सभी का

 

Q.42 यह डायलॉग बॉक्स विशेष प्रकार से वर्कशीट सेल्स को दिखाता या सुधारता है जिसमें सेल रेन्ज में चार्ट संबंधी डेटा होता है।

(a). चार्ट लोकेशन

(b). चार्ट स्टाईल

(c). चार्ट ऑप्शन्स

(d). चार्ट सोर्स डेटा

 

Q.43 कैल्क में अधिकतम वर्कशीट क्या है?

(a). 10000

(b). 1000

(c). 5000

(d). 255

 

Q.44 कैल्क में, सक्रिय सेल की सामग्री को प्रदर्शित किया जाता है

(a). footer bar

(b). tool bar

(c). task bar

(d). formula bar

 

Q.45 प्रारंभिक अवस्था और परवर्ती फलन परोक्ष रूप से समस्या के राज्य स्थान को परिभाषित करते हैं?

(a). Initial state

(b). State-space

(c). Final state

(d). Problem space

 

Q.46 आप चार्ट लेजेंड को चार्ट में यहां रख सकते हैं

(a). नीचे

(b). कोने

(c). ऊपर, दाएं और बाएं

(d). ये सभी

 

Q.47 वर्कशीट सेल में डेटा और समय दर्ज करने के लिए आप किस फ़ंक्शन का उपयोग करेंगे?

(a). =Today

(b). =Now

(c). =Time()

(d). =Current Time

 

Q.48 तालिका में एक नई पंक्ति जोड़ने के लिए आप निम्नलिखित नहीं करेंगे

(a). सम्मिलित करें मेनू पर सम्मिलित पंक्ति कमांड पर क्लिक करें

(b). डिलीट कुंजी दबाएं

(c). एंटर कुंजी दबाएं

(d). मानक टूलबार पर सम्मिलित पंक्ति बटन पर क्लिक करें।.

 

Q.49 निम्न में से कौन सा शब्द है जो स्प्रेड शीट संबंधी अर्थों से संबंधित नही है?

(a). फार्मूला

(b). सेल

(c). ब्राउजर

(d). कैरेक्टर

 

Q.50 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में “CONCATENATE” फ़ंक्शन का उद्देश्य क्या है?

(a). सेल्स की श्रेणी के सम की गणना करने के लिए

(b). मल्टीपल सेल्स से टेक्स्ट को एक सिंगल सेल में संयोजित करने के लिए

(c). सेल्स की एक रेंज पर गणितीय ऑपरेशन करने के लिए

(d). सेल्स की श्रेणी में एवरेज खोजने के लिए

 

Q.51 निम्नलिखित में से लिब्रे ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट में चार्ट पर प्रदर्शित करने के लिए शीर्षक का डिफ़ॉल्ट स्थान क्या होता है?

(a). बाएं

(b). तल

(c). दायां

(d). ऊपर

 

Q.52 निम्नलिखित में से फार्मूला =quotient (509.8,7) का परिणाम क्या होगा?

(a). 72

(b). 70

(c). 77

(d). 75

 

Q.53 लिब्रे ऑफिस कैल्क दिनांकों को आंतरिक रूप से _________ के रूप में संग्रहीत करता है।

(a). दिनांक

(b). मूलपाठ

(c). संख्या

(d). तिथि और समय

 

Topic: Presentation MCQ with Answers for 2024

 

Q.54 पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को बिगिनिंग से स्टार्ट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?

(a). होम टैब में “स्टार्ट प्रेजेंटेशन” बटन का उपयोग करें

(b). स्लाइड पर राइट-क्लिक करें और “स्टार्ट प्रेजेंटेशन” चुनें

(c). “स्लाइड शो” टैब का उपयोग करें और “फ्रॉम बिगिनिंग” चुनें

(d). F5 दबाएँ

 

Q.55 जैक पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को शॉर्टकट कुंजी से चलाना चाहता है। निम्न मे से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग जैक को अपनी प्रेजेंटेशन चलाने के लिए करना चाहिए?

(a). Alt + F8

(b). F5

(c). F7

(d). F1

 

Q.56 यहां दिखाया गया आइकन निम्न में से कहाँ से ऑडियो क्लिप डालने के लिए उपयोग किया जाता है?

Q56

(i) कंप्यूटर में भंडारित फाइलों से

(ii) क्लिप आर्गेनाइजर से

(iii) इन्टरनेट से

(a). केवल (i)

(b). केवल (iii)

(c). (i) और (ii), दोनों

(d). (ii) और (iii), दोनों

 

Q.57 आप पावरपॉइंट स्लाइड में हाइपरलिंक कैसे इन्सर्ट कर सकते हैं?

(a). “इन्सर्ट” टैब में “हाइपरलिंक” विकल्प का उपयोग करें

(b). स्लाइड पर राइट-क्लिक करें और “इन्सर्ट हाइपरलिंक” चुनें

(c). “डिज़ाइन” टैब का उपयोग करें और “हाइपरलिंक” चुनें

(d). Ctrl + H दबाएँ

 

Q.58 माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वाइंट 2013 में “स्मार्टआर्ट” का उद्देश्य क्या है?

(a). इमेज और ग्राफ़िक्स इन्सर्ट करने के लिए

(b). स्लाइड्स पर एनिमेशन इफेक्ट्स अप्लाई करने के लिए

(c). जानकारी के डायग्राम और विजुअल रेप्रेसेंटेशन बनाना

 (d). ट्रांजिशन इफेक्ट ऐड के लिए

 

Q.59 नीचे दिया गया आइकन किसका है और इसका उपयोग किसके लिए किया जाता है?

(a). सुधार, सम्मिलित चित्र की चमक (Brightness) में सुधार के लिए

(b). एनीमेशन फलक, एनीमेशन को संपादित करने के लिए

(c). एनीमेशन जोड़ें, एक वस्तु पर एक से अधिक एनीमेशन प्रभाव डालने के लिए

(d). कलात्मक प्रभाव, एनीमेशन की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए

 

Q.60 स्लाइड के बाएं हिस्से में एक टैब शीट स्लाइड है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.61 प्रस्तुतीकरण बंद करने के लिए, _________ कुंजी दबाएं।

(a). Ctrl + M

(b). Ctrl + W

(c). Ctrl + H

(d). ये सभी

 

Topic: Introduction to Internet & WWW MCQs in Hindi

 

Q.62 नेटवर्क के प्रकार को पहचानें।

– इसमें कोई केंद्रीकृत प्रशासनिक प्रणाली नहीं होती।

– नेटवर्क से जुड़ा प्रत्येक उपकरण संसाधनों को समान रूप से साझा कर सकता है।

– इसे स्थापित करना बहुत सरल है।

(a). वैन (WAN)

(b). मैन (MAN)

(c). पीयर-टू-पीयर (Peer-to-Peer)

(d). (a) और (b) दोनों

 

Q.63 निम्न में से कौन सी टोपोलॉजी सबसे अलग होती है?

(a). स्टार

(b). रिंग

(c). बस

(d). मेश

 

Q.64 कंप्यूटर की नेटवर्किंग उपयोगकर्ताओं को डेटा साझा करने में मदद करती है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.65 LAN का लाभ है

(a). बाह्य उपकरणों को साझा करना

(b). अपने डेटा का बैकअप लेना

(c). अपना सारा डेटा सहेजना

(d). वेब तक पहुंचना

 

Q.66 निम्न में से कौन केबल या तारों के उपयोग के बिना उच्च गति के इंटरनेट कनेक्शन की अनुमति देता है?

(a). वायरलेस फिडेलिटी (वाई-फाई)

(b). फाइबर ऑप्टिक

(c). केबल मॉडेम

(d). डायल-अप कनेक्शन

 

Q.67 एक मल्टीमीडिया वेब साईट पर एनालॉग वीडियो का प्रयोग करने के लिए आपको निम्न में से किसकी आवश्यकता होगी?

(a). डिजिटल कैमकॉर्डर

(b). वेबकैम

(c). वीडियो कैप्चर कार्ड

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.68 कंप्यूटर नेटवर्क है

(a). हार्डवेयर घटकों और कंप्यूटरों का संग्रह

(b). संचार चैनलों द्वारा परस्पर जुड़े

(c). संसाधनों और सूचनाओं का आदान-प्रदान

(d). उपरोक्त सभी

 

Q.69 इंटरनेट पर किए गए कार्य को कहा जाता है?

(a). सर्फिंग

(b). गैंबलिंग

(c). होस्टिंग

(d). टाइपिंग

 

Q.70 निम्नलिखित में से उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है जिसमें प्रत्येक सम्भावित नोड में द्विदिशीय (Bidirectional) लिंक होते हैं?

(a). ट्री

(b). मेश

(c). रिंग

(d). स्टार

 

Q.71 IRC का पूर्ण रूप क्या होता है?

(a). इटरनेट रिलेटेड चैट

(b). इंटरनेट रिले चैट

(c). इन्टेरशनल रिलेटेड कंटेंट

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.72 इंटरनेट काम करता है-

(a). पैकेट स्वीचिंग पर

(b). सर्किट स्वीचिंग पर

(c). सर्वर स्वीचिंग पर

(d). उपरोक्त सभी

 

Q.73 ___________ एक प्रोग्राम है जो उपभोक्ता को किसी वेबसाइट या किसी भी विषय पर उपलब्ध जानकारी के बारे में जानने में मदद करता है।

(a). सर्च इंजन

(b). वेब ब्राउज़र

(c). यूआरएल

(d). नेटवर्क

 

Q.74 यदि आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता है जो डेटा अतिरिक्तता प्रदान करता है, तो आपको एक नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का चयन करना चाहिए।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.75 वेब पेज को फिर से लोड करने के लिए, रिफ्रेश बटन दबाएं।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.76 USB का पूर्ण रूप क्या है?

(a). यूनाइटेड सीरियल ब्लूटूथ

(b). यूनाइटेड सपोर्ट बस

(c). यूनिवर्सल सपोर्टेड ब्लूटूथ

(d). यूनिवर्सल सीरियल बस

 

Topic: Email, Social Networking, and eGovernance Services MCQs

 

Q.77 फेसबुक, इंक ने अपनी पहली आरंभिक सार्वजनिक पेशकश कब आयोजित की?

(a). फरवरी 2011

(b). फरवरी 2012

(c). फरवरी 2004

(d). फरवरी 2014

 

Q.78 32 साल के मार्क जुकरबर्ग, एफबी (FB) के संस्थापक किस सूची में सबसे ऊपर हैं?

(a). अमरीकास रिचेस्ट इंटरप्रेन्योर

(b).  फोर्ब्स वेअल्थिएस्ट बिजनस मेन

(c). अमरीकास रिचेस्ट इंटरप्रेन्योर अन्डर 40 इयर्स

(d). इनमे से कोई भी नहीं

 

Q.79 ई-मेल में सिग्नेचर कहां पर होते हैं?

(a). ऊपर

(b). नीचे

(c). दाएं

(d).  बाएं

 

Q.80 निम्नलिखित में से LinkedIn किसलिए यूज़ की जाती है?

(a). सोशल मीडिया

(b). ईमेल

(c). जॉब एंड बिज़नेस

(d). उपरोक्त सभी

 

Q.81 ट्विटर हैंडल का पूर्ववर्ती है प्रतीक है –

(a). 4

(b). #

(c). @

(d). कोई भी विकल्प नहीं

 

Q.82 ई-कॉमर्स डोमेन जिसमें उपभोक्ता व्यावसायिक गतिविधि शुरू करता है और व्यवसायों को लक्षित करता है कहलाता है-

(a). Consumer to Business (C2B)

(b). Consumer to Consumer (C2C)

(c). Business to Business (B2B)

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Topic: Digital Financial Tools and Applications MCQs

 

Q.83 भीम (BHIM) का क्या अर्थ है?

(a). भारत इंस्टेंट मनी ट्रांसफर

(b). भारत इंटरफेस फॉर मनी

(c). बैंक हॉटलाइन इंस्टेंट मनी

(d). बैंकिंग हिट इंस्टेंट नी

 

 Q.84 BHIM उपयोगकर्ता लाभार्थी के निम्नलिखित में से किस विवरण का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं?

(a). VPA

(b). मोबाइल नंबर

(c). आधार नंबर

(d). ये सभी

 

Q.85 जब आय कम होती है और खर्च अधिक होता है, तो व्यक्ति को जरूरत होती है

(a). व्यय करना

(b). बचत

(c). जुआँ

(d). उधार देना

 

Q.86 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या है?

(a). Rs.2 लाख तक जीवन बीमा कवर करता है

(b). दुर्घटना बीमा कवर

(c). (a) और (b) दोनो

(d). इनमे से कोई नहीं

 

Q.87 UPI किसके द्वारा लॉन्च किया गया था?

(a). रघुराम राजन

(b). उर्जित पटेल

(c). आर. गांधी

(d). एस.एस. मुंद्रा

 

Q.88 कोई क्रेडिट पात्रता नहीं का क्या मतलब है?

(a). क्रेडिट कार्ड पाने के योग्य नहीं

(b). आपके बैंक के पास आपका कोई क्रेडिट इतिहास उपलब्ध नहीं है

(c). बैंक आपको पैसे उधार लेने की अनुमति नहीं देगा

(d). ये सभी

 

Topic: Overview of Cyber security Questions and Answers in Hindi

 

Q.89 एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग एक वस्तु बनाने के लिए सामग्री जोड़ता है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.90 सदस्यों के बीच गुप्त कुंजी को __________ कुंजी के रूप में बनाने की आवश्यकता होती है जब दो सदस्य KDC से संपर्क करते हैं।

(a). जनता

(b). सेशन

(c). मानार्थ

(d). इनमे से कोई भी नहीं

 

Q.91 कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में “बैकअप” शब्द का क्या अर्थ है?

(a). फ़ाइलों को सुरक्षित स्थान पर कॉपी करना

(b). अनावश्यक फ़ाइलें हटाना

(c). नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना

(d). ब्राउज़र कैश साफ़ करना

 

Q.92 किस प्रकार के VR वातावरण में, विषय वास्तविक और आभासी दोनों वातावरण में प्रदर्शन कर सकते हैं।

(a). इमर्सिव

(b). सेमी इमर्सिव

(c). गैर इमर्सिव

(d). संवर्धित

 

Q.93 रोबोट चेक शब्द ______ से लिया गया है?

(a). राइबोटा

(b). रेबोटा

(c). रबोटा

(d). रोबोटा

 

Q.94 वायरस का एक रूप ___________________ है जिसे स्पष्ट रूप से एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर द्वारा पता लगाने से छिपाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

(a). स्टील्थ वायरस

(b). पोलीमॉर्फिक वायरस

 (c). पैरासिटिक वायरस

(d). मैक्रो वायरस

 

Topic: Overview of Future skills and Artificial Intelligence MCQs

 

Q.95 IMEI नं. प्रयोग किया जाता है-

(a). वैध उपकरणों की पहचान के लिए

(b). सुरक्षा संख्या के लिए

(c). मोबाइल नंबर के लिए

(d). सिम कार्ड के लिए

 

Q.96 ब्लॉकचैन में प्रत्येक ब्लॉक की पहचान करने वाला हैश निम्नलिखित में से किस क्रिप्टोग्राफिक एल्गोरिथम का उपयोग करके उत्पन्न होता है?

(a). SHA128

(b). SHA256

(c). वो दोनों

(d). इनमें से कोई भी नहीं

 

Q.97 फोन के माध्यम से IoT के भविष्य के अनुप्रयोग में कहीं भी डेटा देखना और सेंसर को नियंत्रित करना शामिल है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.98 RPA में “बोट स्टोर” का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

(a). फिजिकल रोबोट बेचना

(b). RPA सॉफ़्टवेयर लाइसेंस वितरित करना

(c). पुन: प्रयोज्य स्वचालन घटकों को साझा करना

(d). कर्मचारी कार्य शेड्यूल का प्रबंधन करना

 

Q.99 कैपेसिटिव सेंसर रैखिक हैं?

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.100 स्मार्ट अनुबंध क्या है?

(a). ब्लॉकचैन पर संग्रहीत प्रोग्राम जो पूर्व निर्धारित शर्तों के पूरा होने पर चलते हैं

(b). ऑनलाइन अनुबंध

(c). डिजिटल अनुबंध

(d). ऊपर से सभी

 

यदि किसी छात्र को CCC की Class लेनी हो तो वैबसाइट पर मेरा कांटैक्ट नंबर लिखा हुआ आप मुझे संपर्क कर सकते हैं।

Answer Sheet of Model Paper 4 –> Download PDF File

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Do Not Copy. Write Your Own Content.