VaishnaviComputerCenter_Logo

CCC Online Test Chapter Wise in Hindi For 2024 NIELIT Certificate

CCC Online Exam Model Paper 5
03Jun, 2024

प्रिय छात्रों, नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग Vaishnavi Computer Center पर। दोस्तों, आज मैं आपके लिए एक और Model Paper लेकर आया हूँ, जिसमे 100 CCC के सबसे महत्वपूर्ण Questions और उनके विकल्प दिये हैं। आप इन Questions को पढ़ कर CCC का Online test chapter wise आसानी से दे सकते हैं। जब आप सारे प्रश्नो को हल कर ले, उसके बाद इस मॉडेल पेपर के सबसे नीचे मैंने इन प्रश्नो के उत्तर भी PDF फ़ाइल में डाले हुये हैं। आप उस CCC Online Test की PDF file को download कर लें और अपने कम्प्युटर या मोबाइल डिवाइस पर खोल कर answer को मैच कर सकते हैं।

करिए CCC Online Tyari Chapter Wise और अपने Exam को सफल बनाएँ

मैंने ये CCC के सभी MCQs Questions हिन्दी में NIELIT के न्यू सिलैबस के हिसाब से डिज़ाइन किया हुआ है। साथ ही आप topic wise भी Online test दे सकते हैं। तो चलिये हम CCC Online Test Chapter Wise शुरू करते हैं और अपनी learnings को चेक करते हैं।

CCC Online Test Chapter 1: Introduction to Computer

 

Q.1 निम्नलिखित में से पब्लिक सायफर (Public Cipher) में कितनी कुंजियाँ होती हैं?

(a). 3 कुंजी

(b). 4 कुंजी

(c). 1 कुंजी

(d). 2 कुंजी

 

Q.2 एक ________________ रोबोट को मानव की तरह दिखने और कार्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

(a). ह्यूमनॉइड (Humanoid)

(b). एंड्रॉयड (Android)

(c). डेन्ड्रॉइड (Dendroid)

(d). हरोबो (Harobo)

 

Q.3 NCR 304, IBM-1401 दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरण हैं।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.4 निम्नलिखित में से ब्लूटूथ किसका उदहारण है?

(a). One

(b). LAN

(c). Wireless

(d). Pin Code

 

Q.5 निम्नलिखित में से कौन एक बेहतर गुणवत्ता वाला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है?

(a). 0 पिन

(b). 9 पिन

(c). 16 पिन

(d). 24 पिन

 

Q.6 निम्नलिखित की पहचान करें:

– यह एक प्रस्तावित मैकेनिकल कंप्यूटर का एक कामकाजी मॉडल था।

– इसकी डिज़ाइन में इनपुट यूनिट, आउटपुट यूनिट, स्टोर और एक मिल शामिल है।

– मिल का उपयोग सभी अंकगणितीय कार्यों को करने के लिए किया जाता था।

(a). टेबुलैटिंग मशीन (Tabulating Machine)

(b). पास्कलाइन (Pascaline )

(c). एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine)

(d). लीबनिज कैलकुलेटर (Leibniz Calculator)

 

यह भी देखें: CCC Online Exam Model Paper 4

 

Q.7 निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीय पीढ़ी में इस्तेमाल होने वाली भाषा का उदाहरण है?

(a). जावा (Java)

(b). प्रोलॉग (Prolog)

(c). निम्न स्तरीय मशीनी भाषा (Low Level Machine Language)

(d). असेंबली भाषा (Assembly Language)

 

Q.8 OCR एक ऐसा उपकरण है जो लिखित या टाइप किए गए टेक्स्ट को स्कैन करता है और उसे कंप्यूटर के पढ़ने योग्य रूप में बदल देता है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.9 प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाने वाला पहला कंप्यूटर है:

(a). EDSAC

(b). ENIAC

(c). UNIVAC

(d). EDVAC

 

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर उपकरण इंक-सोकद रिबन (ink-soaked ribbon) पर पिनों के समूह से टकराकर कागज पर अक्षर या ग्राफिक्स उत्पन्न करता है?

(a). डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

(b). फ्लैटबेड प्लॉटर (Flatbed Plotter)

(c). डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

(d). इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)

 

Q.11 एक जॉयस्टिक का उपयोग मुख्य रूप से / के लिए किया जाता है:

(a). स्क्रीन पर ध्वनि नियंत्रण के लिए

(b). कंप्यूटर गेमिंग के लिए

(c). टेक्स्ट डालने के लिए

(d). चित्र बनाने के लिए

 

Q.12 माइस्पेस (MySpace) की स्थापना किसने की थी?

(a). टॉम एंडरसन (Tom Anderson)

(b). मार्क एंड्रेसन (Marc Andreessen)

(c). विल डेवॉल्फ (Will DeWolfe)

(d). रूपर्ट मार्डोक (Rupert Murdock)

 

Q.13 BHIM ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देना था।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.14 आमतौर पर पीसी और ऐप्पल मैकिंटोश में उपयोग की जाने वाली तकनीकें आधारित होती है विभिन्न –

(a). प्लेटफार्मों पर

(b). ऍप्लिकेशन्स पर

(c). फ्रेम्स पर

(d). स्टोरेज डिवाइस पर

 

Q.15 विंडोज 10 की बायोमेट्रिक सुरक्षा प्रणाली का नाम क्या है, जो उपयोगकर्ता को उसके चेहरे या उंगलियों के निशान को पहचान कर कंप्यूटर में प्रवेश करने देता है?

(a). विंडोज टू गो (Windows To Go)

(b). विंडोज हैलो (Windows Hello)

(c). विंडोज बायोस (Windows BIOS)

(d). विंडोज स्कैन (Windows Scan)

                                     

CCC Online Test Chapter 2: Introduction to Operating System

  

Q.16 निम्नलिखित में से कंप्यूटर स्टार्ट और रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?

(a). Booting

(b). Bootstrapping

(c). More Options

(d). None of these

 

Q.17 किसी फाईल में कोई एक आयटम को खोज लेने की क्षमता है।

(a). फाईल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table)

(b). डायरेक्टरी (Directory)

(c). सीक्वेंशियल एक्सेस (Sequential Access)

(d). डायरेक्ट एक्सेस (Direct Access)

 

Q.18 निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को सही मायने में लागू नहीं करता है?

(a). विंडोज 98 (Windows 98)

(b). विंडोज एन टी (Windows NT)

(c). विंडोज एक्स पी (Windows XP)

(d). एम एस-डी ओ एस (MS-DOS)

 

Q.19 Windows10 में, “Action Center” खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(a). Windows + A

(b). Windows + C

(c). Windows + X

(d). Windows + S

 

Q.20 विंडोज एक्सप्लोरर विंडोज 7 में सबसे महत्वपूर्ण फ़ाइल प्रबंधन अनुप्रयोगों में से एक है, जो आपको अपने कंप्यूटर पर मौजूद फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को देखने और प्रबंधित करने देता है। इस कार्यक्रम को खोलने के कई तरीके हैं। निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?

(a). कीबोर्ड पर “Windows+ E” कुंजी दबाएं।

(b). स्टार्ट बटन → आल प्रोग्राम → एक्सेसरीज़ → विंडोज एक्सप्लोरर पर जाएं

(c). रन डायलॉग बॉक्स में winx टाइप करें और “एंटर” कुंजी दबाएं।

(d). a और b दोनों

 

Q.21 निम्न में से कौन से Menu Types को ड्रॉप डाउन मेन्यू भी कहा जाता है?

(a). फ्लाय-आउट (Fly Outs)

(b). केसकेडिंग (Cascading)

(c). पॉप -अप (Pop-ups)

(d). पुल डाउन (Pull Down)

 

यह भी देखें: CCC Online Test 2024 Model Paper 3

 

Q.22 निम्न में से कौन मल्टीप्रोग्रामिंग सिस्टम (Multiprogramming System) की आवश्यकता / आवश्यकताएं हैं?

(i) विशाल मेमोरी (Large memory)

(ii) कार्यों की स्थिति का संरक्षण (Job status preservation)

(iii) सीपीयू शेड्यूलिंग (CPU scheduling)

(a). केवल (i)

(b). केवल (ii)

(c). (i) और (ii), दोनों

(d). (i), (ii) और (iii)

 

Q.23 ___________ को अन्य फोल्डर में जोड़ा जा सकता है जब हायरारकल स्ट्रक्चर फोल्डर बनाया जा रहा हैI

(a). मिनि फोल्डर (Mini Folder)

(b). टियर्ड फोल्डर (Tiered Folders)

(c). सब फोल्डर (Sub Folder)

(d). ऑब्जेक्ट (Object)

 

Q.24 नया फोल्डर बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है?

(a). राइट क्लिक बटन + W + एंटर

(b). राइट क्लिक बटन + F + एंटर

(c). राइट क्लिक बटन + N + एंटर

(d). Ctrl + N

 

Q.25 आपस में संबंधित फाईल्स के कंप्यूटर पर फोल्डर कहलाता है……..

(a). फाईल मैनेजर (File Manager)

(b). फील्ड (Field)

(c). रेकॉर्ड (Record)

(d). डेटाबेस (Database)

 

Q.26 इनमें से कौन-सा MS ऑफिस का वैध संस्करण (Valid Version) नही है?

(a). Office XP

(b). Office View

(c). Office 2007

(d). इनमें से कोई नही

 

Q.27 निम्नलिखित में से नई डायरेक्टरी बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?

(a). nwair

(b). rmdir

(c). chdsk

(d). mkdir

 

Q.28 सक्रिय प्रोग्राम (Active Program) को छोड़ने के लिए, _______ दबाएँ

(a). Alt + F4

(b). Alt + F5

(c). Alt + F6

(d). Alt + F7

 

Q.29 निम्नलिखित में से कौन सा लिनक्स में वैध लॉगिन शेल नहीं है?

(a). C शैल (C Shell)

(b). बैश शैल (Bash Shell)

(c). नेट शैल (Net Shell)

(d). Z शैल (Z Shell)

 

Q.30 कौन सा की संयोजन आपको लोड किये गये प्रोग्राम्स के बीच में स्विच करने की क्षमता देता है?

(a)  ऑल्ट + टैब

(b). ऑल्ट + एस्केप

(c). कन्ट्रोल + टैब

(d). कन्ट्रोल + एस्केप

 

CCC Online Test Chapter 3: Word Processing

 

Q.31 लिब्रे राइटर का अधिकतम ज़ूम क्या है?

(a). 500

(b). 600

(c). 700

(d). 550

 

Q.32 निम्नलिखित में से लिब्रेऑफिस में हेल्प की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?

(a). F1

(b). F3

(c). F2

(d). F5

 

Q.33 वर्ड प्रोसेसिंग में एक दस्तावेज़ की अपीयरेंस को बदलने को __________ कहते है।

(a). फॉर्मेटिंग (Formatting)

(b). एडिटिंग (Editing)

(c). प्रूफिंग (Proofing)

(d). इन्सर्टिंग (Inserting)

 

Q.34 आप लिब्रे ऑफिस राइटर में चयनित टेक्स्ट की फ़ॉन्ट स्टाइल किससे बदल सकते हैं?

(a). फ़ॉर्मेट मेनू में “फ़ॉन्ट स्टाइल” विकल्प का उपयोग करें

(b). Ctrl + Shift + F दबाएँ

(c). फ़ॉन्ट नाम के बाद “स्टाइल” टाइप करें

(d). फ़ॉर्मेटिंग टूलबार में “फ़ॉन्ट नाम” ड्रॉपडाउन का उपयोग करें

 

Q.35 निम्नलिखित में से एन्क्रिप्टेड फ़ाइल (Encrypted File) को किस रूप में प्रस्तुत किया गया है?

(a). डेटा (Data)

(b). कोड (Code)

(c). साइफ़र (Cypher)

(d). कोई नहीं (None of these)

 

Q.36 आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2013 में टेक्स्ट को बाएँ और दाएँ दोनों मार्जिन पर कैसे संरेखित (Align) कर सकते हैं?

(a). सेन्टर अलाइनमेंट

(b). जस्टिफ़ाई अलाइनमेंट

(c). लेफ्ट अलाइनमेंट

(d). राइट अलाइनमेंट

 

Q.37 लिब्रे ऑफिस राइटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?

(a). Ctrl + Shift + P

(b). Ctrl + P

(c). Ctrl + Pageup

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.38 लिबरेऑफिस राइटर में फॉन्ट साइज के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में निम्नलिखित में से कौन सा फॉन्ट साइज विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?

(a). 24

(b). 13

(c). 10

(d). 19

 

यह भी देखें: CCC Online Mock Test Model Paper 2

 

Q.39 निम्नलिखित में से कौन सी फ़ॉन्ट शैली एम एस वर्ड 2010 में दिए गए टेक्स्ट में लागू नहीं है?

Many kings and prince took part in the 4th battle.

Q39

(a). Option A

(b). Option B

(c). Option C

(d). Option D

 

Q.40 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में “फाइंड एंड रिप्लेस” सुविधा का क्या कार्य है?

(a). दस्तावेज़ की फ़ॉन्ट शैली बदलना

(b). हाइपरलिंक सम्मिलित करना

(c). विशिष्ट टेक्स्ट का पता लगाना और उसे दूसरे से बदलना

(d). डॉक्यूमेंट में कमेंट जोड़ना

 

CCC Online Test Chapter 4: Spreadsheet

 

Q.41 फार्मूला ‘=round(175,-2)’ का मान क्या होगा?

(a). 100

(b). 200

(c). 75

(d). 300

 

Q.42 गैर आसन्न कॉलम (Non-Adjacent Column) को इन्सर्ट करने के लिये ……. को होल्ड डाउन कीजिये जब आप गैर आसन्न कॉलम को सिलेक्ट कर रहे हो

(a). अल्टर

(b). टैब

(c). कन्ट्रोल

(d). स्पेस

 

Q.43 सेल्स को सिलेक्ट करता और कॉपी करता है

(a). कन्ट्रोल + A

(b). कन्ट्रोल + B

(c). कन्ट्रोल + C

(d). कन्ट्रोल + D

 

Q.44 लंबे टेक्स्ट को एक सेल के भीतर कई लाइनों में तोड़ा जा सकता है। आप इसके माध्यम से इसे कर सकते हैं-

(a). सेंटर (Center)

(b). रैप टेक्स्ट (Wrap Text)

(c). कंडीशनल फॉर्मेटिंग (Conditional Formatting)

(d). मर्ज सेल्स (Merge Cells)

 

Q.45 LibreOffice Calc में wrap text विकल्प का उपयोग करके आप उसे एक सेल के अंदर फिट और प्रदर्शित करने के लिए एक लंबे पाठ (long text ) की कई लाइनों तोड़ सकते हैं।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.46 B, C, D, E, आदि का उपयोग ……. के बारे में जानकारी देने के लिये होता है?

(a). Columns

(b). Daily

(c). Sales

(d). Mixed Addressing

 

Q.47 एम.एस. एक्सेल में दिए गए सूत्र का आउटपुट क्या होगा?

=EXACT(“ABC”,“abc”)

(a).  TRUE

(b). FALSE

(c). 0

(d). 1

 

Q.48 निम्नलिखित में से LibreOffice Calc में two decimal स्थानों के साथ currency format लागू करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा?

(a). Ctrl + Shift + $

(b). Ctrl + Shift + %

(c). Ctrl + Shift + &

(d). Ctrl + Shift + .

 

Q.49 सेल में दर्ज की गई अभिव्यक्ति पर विचार करें-

= 789 + 59 * (100 – (10)^2)

जब आप दिए गए अभिव्यक्ति को टाइप करते हैं और फिर एंटर कुंजी दबाते हैं तो सेल में क्या प्रदर्शित होगा?

(a). #DIV/0!

(b). 789

(c). #NAME?

(d). 0

 

Q.50 Excel में निम्न में से किसकी पहचान सेल के रुप में होती है?

(a). Formula

(b). Name

(c). Label

(d). Address

 

Q.51 निम्नलिखित में से कौनसा LibreOffice Calc का वैध ऑपरेटर प्रकार नहीं है?

(a). टेक्स्ट (Text)

(b). रेफेरेंशियल (Referential)

(c). अर्थमैटिक (Arithmetic)

(d). कम्पेरेटिव ) (Comparative)

 

यह भी पढ़ें: LibreOffice Calc Questions and Answers in Hindi PDF Download

 

Q.52 निम्नलिखित में से कौन-सी शॉर्टकट कुंजियाँ MS Excel में आपकी वर्कबुक में एक नई वर्कशीट सम्मिलित करती हैं?

(a). Shift + F12

(b). Shift + F11

(c). Ctrl + F9

(d). Alt + Shift

 

Q.53 MS Excel का डिफॉल्ट फाईल एक्स्टेन्शन है

(a). xlr

(b). exe

(c). exl

(d). xls

 

CCC Online Test Chapter 5: Presentation

 

Q.54 स्लाइड मास्टर के संरक्षण का अर्थ है-

(a). इसकी एक प्रति बनाना

(b). अस्थायी रूप से छुपाना

(c). आप इसे डिलीट करने से रोकते है चाहे आप सभी उन स्लाइड्स को डिलीट करते है जिसमे यह है।

(d). आपको मास्टर लेआउट का नाम बदलने से रोकता है।

 

Q.55 स्लाइड के लेआउट को बदलने के लिए, आप MS PowerPoint 2010 में ________ कर सकते हैं।

(a). स्लाइड पैन में स्लाइड पर पर क्लिक करें, लेआउट पर क्लिक करें और फिर इच्छित लेआउट का चयन करें

(b). होम टैब के स्लाइड ग्रुप में लेआउट पर क्लिक करें

(c). इंसर्ट टैब के टेक्स्ट ग्रुप में लेआउट पर क्लिक करें

(d). दोनों (a) और (b)

 

Q.56 एमस -पॉवरपॉइंट (MS-PowerPoint) में, आप किस समूह के तहत कस्टम स्लाइड शो बटन पाते हैं?

(a). कमैंट्स (Comments)

(b). मॉनीटर्स (Monitors)

(c). सेट अप (Set Up)

(d). स्टार्ट स्लाइड शो (Start Slide Show)

 

Q.57 LibreOffice Impress में हम डिलीट कुंजी दबाकर स्लाइड डिलीट कर सकते हैं।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.58 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता LibreOffice Impress में नहीं होती है?

(a). कलम से खींचना

(b). मुद्रण पारदर्शिता

(c). स्लाइड छवियों के साथ स्पीकर के नोटों को प्रिंट करना

(d). कोई नहीं

 

Q.59 जब बिल्ट-इन बटन शेपस को स्लाइड में सम्मिलित किया जाता है, तब वहाँ दिखने वाला एक्शन सेटिंग डायलॉग बॉक्स जो कार्यो को सम्पादित करने के काम आता है कहलाता है –

(a). ऑटो बटन (Auto Button)

(b). शेपस बटन्स (Shapes Buttons)

(c). एक्शन ब्लॉक्स (Action Blocks)

(d). एक्शन बटन्स (Action Buttons)

 

Q.60 निम्नलिखित में से कौन सी कुंजी दबाए जाने पर MS PowerPoint 2010 में स्लाइड शो के दौरान किसी प्रस्तुति में अगली स्लाइड प्रदर्शित नहीं होगी (यह मानते हुए कि प्रस्तुति का कोई एनीमेशन नहीं है)?

(a). टैब की

(b). एंटर की

(c). पेज डाउन की

(d). स्पेसबार की

 

Q.61 निम्नलिखित में से कौन सा Microsoft Word 2013 का व्यू नही है?

(a). स्लाइड सोर्टर व्यू

(b). व्यू

(c). प्रेजेंटेशन व्यू

(d). आउटलाइन व्यू

 

CCC Online Test Chapter 6: Introduction to Internet and WWW

 

Q.62 इंटरनेट है

(a). एक स्थानीय कंप्यूटर नेटवर्क

(b). कंप्यूटर का संग्रह

(c). एक कंप्यूटर नेटवर्क जो 5 मीटर के दायरे में काम करता है

(d). कंप्यूटर का दुनिया भर में परस्पर नेटवर्क जो एक दूसरे के साथ संचार करने के लिए एक सामान्य प्रोटोकॉल का उपयोग करता है

 

Q.63 एक लिंक जो एक उपयोगकर्ता को एक वेबपेज से दूसरी वेबसाइट पर ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है, उसे कहा जाता है:

(a). हाइपरलिंक

(b). हाइपर-शब्द

(c). नया लिंक

(d). लैंड लिंक

 

Q.64 दी गई छवि में किस प्रकार का नेटवर्क दिखाया गया है?

Personal Area Network

(a). वैन (WAN)

(b). मैन (MAN)

(c). लैन (LAN)

(d). पैन (PAN)

 

Q.65 ___________ वायरस का एक चरण है।

(a). संक्रमण (Infection)

(b). हमला (Assault)

(c). (a) और (b) दोनों

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.66 निम्नलिखित में से किसको प्रथम ब्राउज़र की श्रेणी में रखा गया है?

(a). मौजेक (Mosaic)

(b). नेटस्कैप नेविगेटर (Netscape Navigator)

(c). इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)

(d). नेक्सस (Nexus)

 

Q.67 IIS का पूर्ण रूप क्या है?

(a). इनफार्मेशन इंटरनेट सर्विस

(b). इंटरनेट इनफार्मेशन सर्विस

(c). इंटरनेट इनफार्मेशन सिस्टम

(d). इनमें से कोई नहीं

 

Q.68 एक वाई-फाई नेटवर्क की विशिष्ट सीमा 300 फीट है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.69 सुरक्षात्मक अवरोध जो प्राइवेट नेटवर्क एवं इंटरनेट के बीच होते हैं उनको क्या कहा जाता है?

(a). फ़ोल्डर

(b). वायरस

(c). प्रोटोकॉल

(d). फ़ायरवाल

 

Q.70 IP का फुल फॉर्म क्या है?

(a). Internet Protocol

(b). Including Protocol

(c). International Protocol

(d). उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q.71 SEO का पूर्ण रूप क्या है?

(a). सेनिअर इंजीनियर ऑफिस (Senior Engineer Office)

(b). सर्च इंजीनियर आउटकम्स (Search Engineer Outcomes)

(c). सर्च इंजिन ऑप्टिमाइज़ेशन (Search Engine Optimization)

(d). सिस्टम एन्वायरमेंट ऑप्शन (System Environment Options)

 

Q.72 एक ब्राडबैंड के लिए कम से कम कितनी बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है?

(a). 256 Kbps

(b). 1024 Kbps

(c). 128 Kbps

(d). 521 Kbps

 

Q.73 वेब पेज प्रिंट करने के लिए, निम्नलिखित शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जा सकता है-

(a). Ctrl + P

(b). Ctrl + V

(c). Ctrl + C

(d). Ctrl + S

 

Q.74 निम्नलिखित में से ______ एक सेण्ट्रल कम्प्यूटर है जो बहुत से कम्प्यूटर को अन्य सभी कम्प्यूटर से जोड़ता है?

(a). लैपटॉप

(b). सर्वर

(c). सुपर कम्प्यूटर

(d). मिनी कम्प्यूटर

 

Q.75 किसी विशेष नेटवर्क पर कंप्यूटर के लिए उपलब्ध हार्डवेयर को _____ के रूप में जाना जाता है

(a). रिसोर्सेज (Resources)

(b). क्लाइंट (Client)

(c). सर्वर (Server)

(d). प्रोटोकॉल (Protocol)

 

Q.76 निम्नलिखित में से topology से क्या आशय है?

(a). एक प्रकार का नेटवर्क

(b). इंटरनेट कनेक्शन

(c). नेटवर्क की आकृति

(d). कोई भी नहीं

 

CCC Online Test Chapter 7: Email, Social Networking and eGovernance

 

Q.77 ई-मेल के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

(a). रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)

(b). स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)

(c). बिल गेट्स (Bill Gates)

(d). गोलिटसबर्ग (Golitsberg)

 

Q.78 लिंक्डइन पर व्यक्तिगत ब्रांड बनाते समय निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण नहीं है?

(a). प्रोफ़ाइल में आंतरिक स्थिरता होनी चाहिए

(b). प्रोफ़ाइल चित्र में पीले रंग की पृष्ठभूमि होनी चाहिए

(c). चर्चा के बिना किसी की उपलब्धि का प्रदर्शन

(d). प्रोफ़ाइल पहले व्यक्ति में लिखी जानी चाहिए

 

Q.79 अधिकृत पक्षों (Authorized Parties) द्वारा परिवर्तित होने से सूचना की रक्षा करना कहलाता है?

(a). उपलब्धता (Availability)

(b). वफादारी (Loyalty)

(c). गोपनीयता (Privacy)

(d). गैर-अस्वीकरण (Non-Repudiation)

 

Q.80 उमंग ऐप में कितनी भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है?

(a). 10

(b). 12

(c). 13

(d). 6

 

Q.81 निम्नलिखित में से 500 के नए नोट का साइज़ क्या होता है?

(a). 50 mm x 150 mm

(b). 60 mm x 100 mm

(c). 66 mm x 150 mm

(d). कोई भी नहीं

 

Q.82 ई-कॉमर्स डोमेन जिसमें उपभोक्ता व्यावसायिक गतिविधि शुरू करता है और व्यवसायों को लक्षित करता है कहलाता है-

(a). Consumer to Business (C2B)

(b). Consumer to Consumer (C2C)

(c). Business to Business (B2B)

(d). इनमें से कोई नहीं

 

CCC Online Test Chapter 8: Digital Financial Tools and Applications

 

Q.83 बैंक पास बुक

(a). बैंक द्वारा जारी की जाती है

(b). बैंक खाते का लेनदेन विवरण शामिल होता है

(c). खाते में शेष राशि दिखाती है

(d). ये सभी

 

Q.84 आवर्ती जमा (Recurring Deposits) में,

(a). हर महीने एक निश्चित राशि जमा की जाती है

(b). जमा की अवधि निश्चित होती है

(c). FDR दर पर ब्याज का भुगतान किया जाता है

(d). ये सभी

 

Q.85 भीम (BHIM) का क्या अर्थ है?

(a). भारत इंस्टेंट मनी ट्रांसफर

(b). भारत इंटरफेस फॉर मनी

(c). बैंक हॉटलाइन इंस्टेंट मनी

(d). बैंकिंग हिट इंस्टेंट मनी

 

यह भी देखें: CCC Online Test Question Paper Model 1

 

Q.86 कुछ डेबिट कार्ड केवल किसी विशेष देश या क्षेत्र में स्वीकार किए जाते हैं। निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही है:

(a). मेस्ट्रो और सोलो कार्ड – यूनाइटेड किंगडम

(b). इंटरैक – कनाडा

(c). कार्टे ब्लू – फ्रांस

(d). ऊपर के सभी

 

Q.87 UPI के द्वारा 1 दिन में कितना लेनदेन कर सकते हैं?

(a). 10 हजार

(b). 50 हजार

(c). 1 लाख

(d). 10 लाख

 

Q.88 आपातकालीन निधि (Emergency Fund) न केवल आपको इन खर्चों के भुगतान के लिए धन प्रदान करता है, बल्कि आपके मन को शांति देता है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

CCC Online Test Chapter 9: Overview of Cyber Security

 

Q.89 पासवर्ड उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है-

(a). जल्दी से सिस्टम में जाने के लिए

(b). समय का कुशल उपयोग के लिए

(c). फ़ाइलों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए

(d). फ़ाइल संरचना को सरल बनाए रखने के लिए

 

Q.90 Firewall क्या है?

(a). कंप्यूटर के लिए सुरक्षा घेरा

(b). एक प्रकार का कंप्यूटर

(c). स्टोरेज डिवाइस

(d). एक प्रकार की दीवार

 

Q.91 निम्नलिखित में से कौन अंतिम प्राप्तकर्ताओं के विषम समुदाय को कंप्यूटिंग और भंडारण क्षमता सेवाएं प्रदान करता है?

(a). क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)

(b). बड़ा डेटा (Big Data)

(c). भविष्य कौशल (Future Skills)

(d). रोबोटिक (Robotics)

 

Q.92 कौन सा प्रिंटर धातु को पिघला देता है?

(a). SLS

(b). SLM

(c). SLA

(d). FDM

 

Q.93 कंप्यूटर वायरस है-

(a). एक हार्डवेयर

(b). विंडोज़ उपकरण

(c). एक कंप्यूटर प्रोग्राम

(d). एक सिस्टम सॉफ्टवेयर

 

Q.94 निम्नलिखित में से कौन सुरक्षा पर हमले के खिलाफ एनवायरनमेंट को सुरक्षित करने का कारक नहीं है?

(a). हैकर की शिक्षा

(b). सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन

(c). नेटवर्क आर्किटेक्चर

(d). कंपनी की व्यावसायिक रणनीति

 

CCC Online Test Chapter 10: Overview of Future Skills and Artificial Intelligence

 

Q.95 RPA कार्यान्वयन में निम्नलिखित में से कौन सी संभावित चुनौती है?

(a). कार्यक्षमता में वृद्धि

(b). सुरक्षा चिंताओं का अभाव

(c). कर्मचारियों से विरोध

(d). सटीकता में कमी

 

Q.96 ब्लॉकचैन के ____ संस्करण हैं।

(a). 2

(b). 3

(c). 4

(d). 5

 

Q.97 AI के संदर्भ में ट्यूरिंग टेस्ट (Turing Test) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

(a). AI एल्गोरिदम की गति का परीक्षण करना

(b). किसी मशीन की बुद्धिमत्ता का मूल्यांकन करना

(c). AI प्रोग्रामों को डिबग करना

(d). बेंचमार्किंग AI हार्डवेयर

 

Q.98 BATM का अर्थ _____ है।

(a). बाउंडेड एक्सेस ट्रांजैक्शन मशीन

(b). ब्रॉडकास्ट एटीएम

(c). बिटकॉइन एटीएम

(d). ब्लॉकचेन एटीएम

 

Q.99 Blockchain Technology विकेंद्रीकृत नेटवर्क (Decentralized Network) के साथ स्थायित्व (Durability), विश्वसनीयता (Reliability) और दीर्घायु (Longevity) प्रदान नहीं करती है।

(a). सत्य

(b). असत्य

 

Q.100 नोंस (Nonce) का उद्देश्य क्या है?

(a). नाउन का पालन करता है

(b). एक हैश फंक्शन

(c). दोहरा खर्च रोकता है

(d). ब्लॉकचेन नेटवर्क को सूचना भेजें

 

Download PDF of CCC Online Exam Model Paper 5 Answer Sheet from Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Do Not Copy. Write Your Own Content.